New Shayari on Various Emotions & Unique Topics in Hindi

Enjoy the best New Shayari on various Emotions, moods and topics like Politics_Attitude_Romance_Cigarette_Love_Life_Sadness etc. in hindi

you can also enjoy,

→ Biggest Shayari Collection with best poetry

Bewafa

हमसे सिखकर हमे ही वो अदा सिखाता है
हाय, वो बेवफा अब हमें वफ़ा सिखाता है
मिला है क्या गज़ब उस्ताद इश्क़ में हमको
लब बोशी के तरीके रोज जुड़ा जुड़ा सिखाता है


*  *  *


Railway‘s Privatization

वक़्त आने दो सबका चहरा दिख जाएगा
जो कुछ बिक सकता है घर में बिक जाएगा


*  *  *


Sharab

पिने बैठे और रखकर हिसाब पिये
ऐसे सख्स से साथ कौन शराब पिये


*  *  *


Meri Pasand

पागल सिरफ़िरे लोग अच्छे लगते है
हाँ मुझको मेरे जैसे लोग अच्छे लगते है


*  *  *


Shakht launda

में तेरी गलियों में लिए कभी काशा नही आया
तू होगी दरिया-ऐ-हुस्न पर में कभी प्यासा नही आया


*  *  *


Reallity of life

कौम कब बैठता है किसीको याद करने
हो फुरसत तो हाँ कुछ चेहरे उभर आते है


*  *  *


Red Light Area

ना बातें चली होगी ना किस्सा सुना होगा
अब्बाका तस्सवुर कैसा होगा दुलारो में
इन गलियों में वो भी पैसे लुटवाते है, जिनकी
बीबी माज़े बर्तन बेटे पलते उधारों में


*  *  *


Parents needs 2 understand . . .

किताबो में पले हम दफ्तरों में सड़ रहे है
समझ आता नहीं बच्चो पे जुल्म कर करे है


*  *  *


Hayy !

मेने उम्रभर चाहा उसे, वो
एक शक़श जो मेरा न हुआ


*  *  *


Fir koi . . .

फिर रोने के क़िस्से पे तुमने मुस्कया होगा
फिर कोई हाले दिल कहकर शर्मया होगा
फिर कोई छोटी से बात बुरी लग गई होगी
फिर उसने मुश्किल से तुमको समझाया होगा


*  *  *

Galat baat me mashhur

उसकी कत्थई आँखों से जो थोड़ा कसूर हो गया
फिर में शायर से ज्यादा शराबी मशहूर हो गया


*  *  *


Freedom of speech ?

वाट्सएप इंस्टा ने दे रक्खी है आज़ादी सबको
बिन थप्पड़ के बकने की तो क्या कुछ भी कह दोंगे


*  *  *


A valid question

गर मिलेगे कभी पूछ लेंगे उसे
तू यहाँ फिर जमींपर ख़ुदा कौन है


*  *  *


self respect

गैर की मंज़िल से तो अपना रास्ता अच्छा
अमीर गुलाम से तो फकीर बादशाह अच्छा


*  *  *


Sarcasm

पीकर जो मंदिर को पहुंचे
पुजारी बोला जन्नत से आये हो


*  *  *

 

Hay ! Teri baat

न देता मैं गाली कसम से मगर फिर
चिढ़ाकर किसी ने तेरी बात छेड़ी
सभी के सभी काम ठहरे वहाँ पर
जहाँ पर किसी ने तेरी बात छेड़ी


*  *  *


Naukari bhi na,

बस कमाने के लिए दफ़्तर आते है लोग
फिर कमाते कमाते खुद खर्च हो जाते है लोग


*  *  *


Kyu hota ? political

कहने में फिर ये मसला क्यूँ होता
गर मेरे ‘ये’ कहने से ‘यूँ’ होता
खार नहीं याँ जो कहता है दूजे
गुलशन में होता तो ख़ुशबू होता


*  *  *


Aeve hi

बात मिरी सच ही होगी शायद
आखिर तू ही कहता है बच्चा हूँ मै


*  *  *


Philosophical

हो कहीं भी कुछ तेरे बंदेपर निगाहे क्यूँ
तेरे जैसा सबमें थोड़ा शामिल नहीं हूँ मैं
कब रुका है अब काहे रुके आलमें मस्ती
जान तो हु इस महफ़िल की महफ़िल नहीं हूँ मैं


*  *  *



Yaar ji lo

ना इश्क़ करते हो न शराब पीते हो
यार तुम ये बताओ कैसे जीते हो

 


*  *  *


Bekar Fursat

देखो शामो की है रंगत निराली
चंदा है ना सूरज अम्बर खाली
ये बादल के गालों पे है लाली
बैठा बैठा देता हूँ सबको गाली


*  *  *


Optimism

अभी से क्यों उसको बेवफा समज़े
चलो बाते भूलने को अदा समजे


*  *  *


Kashmkash

अगर ठानली है तर्के ताल्लुक़ की उसने
सबसे छुपकर मुजे मिलने आता क्यो है


*  *  *


Ba-khabar

उसने आकर कहा तेरी आदते खराब है
हमे तस्सली हुई उसे कुछ तो ख़बर है


.*  *  *


Dil hay yeh dil

सीने के बाये कोने में कही पड़ा होगा
तुम्हे अपने घर का तो पता होगा


*  *  *


Good party ? we don’t have option

‘लहरें’ नोचे हैं साहिल की बस्ती
‘पंजा’ क्या करता जो नाख़ूँ होता


*  *  *


Kajal

न जाने क्यों तुम काजल लगाकर आती ही
फिर मदहोशी का इल्जाम शराब पे लगाती हो


*  *  *


Kya hoga ?

जीने का फलसफा जी के जाना है
तू बता अब सवाल क्या होगा
है अगर तो तेरी आंखे है वरना
इस जहाँ में कमाल क्या होगा


*  *  *


Wo naam jo kabhi pyara tha,

मुश्किल में मुश्किल से दिल मज़े में है
उसपर यू लेकर उसका नाम मुश्किल न कर


*  *  *


had-e-sitam

शमा बुजाने को छिड़का गया लहू परवाने का
खुदाया ये सितम हो रहा है की करम हो रहा है


*  *  *


Khumari

जिसकी जुदाई ने बीमारकर रखा है
तबियत पूछने कभी मेरे घर तो आये
में न पहोंच सका पर खुशी इस बात की
किनारे मैं नही मेरे हमसफर तो आये


*  *  *


Jese ke sath tesa

वो जो सबको करके तन्हा तन्हा गया
सुना है कल उसका भी दिल तोड़ा गया


*  *  *


A good Change

अब तो अक्सर गज़ले पढ़ती रहती है
वो जो कहती थी शायरी अच्छी नही लगती


*  *  *



Uff !!

तेरे इश्क़ की कोई ग़ज़ल गुनगुना दिए
दर्द हद से बढ़ा तो हम मुस्कुरा दिए


*  *  *


for wife

माँग में मैं, पर लकीरो में
कुछ सिवा मेरे लिखा भी हो
बात ऐसी क्यूँ करे के फिर
बात का अपनी गिला भी हो


*  *  *


Ahd faramoshi – wada todna

एक अहद फरामोशी का गिला है तुझसे
बाकी तो बहोत कुछ मिला है तुझसे


*  *  *


Shahar ke log

बड़े बड़े गम और छोटी मुश्किल है
बड़े शहर के लोगो का छोटा दिल है


*  *  *


An Advise 4 u

न जाना इश्क़ की दुकान पर कभी
दो चार खुशियों का महँगा दाम लेता है


*  *  *


Baith gye to baith gye

नशे में रहकर ये होश में दिखने का इरादा क्या है
जब पीने बैठ गए तो फिर कम और ज्यादा क्या है


*  *  *


Joy of love

हमे आप मीले हो या एक ज़माना मिल गया है
बोलना भी न बने वहाँ हसने का बहाना मिल गया है


*  *  *


If sm1 is dedicated

ठोकरे खाएंगे और फिर संभल जाएंगे
रास्ता कैसा भी हो मुसाफिर चल जायेगे
तुम हसीन फूलों की रंगीनियों में रह जाओगे
हम कांटो पे चल आगे निकल जाएंगे


*  *  *


Romance

बस तुम्हारी आँखों तक आके रुक गया
वरना तम्मना किसी और जहाँ की थी


*  *  *


u might’ve experienced,

बस ऑंखे थककर बंध हो जाती है
हाँ शायद इसी को नींद कहते होंगे


*  *  *


Problem of middle class

हर महीने आती है तन्ख्वा मगर घर की पायमली नही जाती
महँगाई बढ़ती रहती है दिल की कोई बात ताली नही जाती


*  *  *


Judai ki ratein

न तू न तेरा कोई ख्याल मेरा हमनवा रहा है
तन्हा रातो में आलम हर तरह से तन्हा रहा है


*  *  *


Aarzoo

ये आरज़ू थी की वो मिलते हमे
ये जानते थे की वो फक़त आरज़ू थी


*  *  *


Bigdi Aadat

आदते हमने सोख से बिगड़ी है
तू यह न सोच तेरी महेरबानी है


*  *  *


Sharab shayari

अपने लिए तो शराब ही आबे ज़मज़म है
ले आओ की रंग पे आज दिल और मौसम है


*  *  *


Motivational shayari

फिर गया है दिमाग होंसले है पगलाए
जाकर कह दो मंज़िल से तेरी ख़ैर नही


*  *  *


Failed hope

मुजे कितनी हसरत थीं तेरे आने की
मगर बाते सच हो गयी ज़माने की


*  *  *


Aksar hota hai,

वो एक बात जो सिर्फ तुम्हे जाननी चाहिए थी
अब वो एक तुम्हारे सिवा हर कोई जानता है


*  *  *


Problem of Middle class familly

दुश्मन आये तो हल चला मजबूत किये बाजू काम आएंगे
मगर हम बहोत डर जाएंगे अगर घर पे मेहमान आएगे
अपने गली मोहल्ले के झगड़े अपने तक ही रखना दोस्त
वरना तुम्हारे मसले मसाइल सियासत के काम आएगे


*  *  *


dard New hindi shayari

एक रोज मेने दिल के दर्द को मेरी मेहबूब तेरा नाम दे दिया
फिर तो वो भी तेरी तरह बेवफाई कर दिल से निकल गया


*  *  *


Talent matters

बाजी समशीर की धार पे नहीं
चलनेवाले के हुनर पे जीती जाती है


*  *  *


Khayali batein

जिसे सुन सुन काईल ऐ हुस्न ज़माना है
सच कहु तो वो सारी बाते फसाना है


*  *  *

*  All the couplets have been written by Bhaumik Trivedi

Dear readers here you can also enjoy ;

best gujarati-shayari collection

To get a chance to feature your gujarati or hindi kavita on our Website and YouTube channel send mail us at, 

contact@apneshayar.com

Our YouTube Channel – https://www.youtube.com/channel apneshayar

Dear Readers, hope you have enjoyed these new shayari collection. You can express your thoughts on this new shayari collection in the comment box. And yes, You can also comment your favourite new shayari in the comment box.

You can also follow us on Instagram for more new shayari in hindi.

For more shayari check our new posts.