अपने पार्टनर का झूठ कैसे पकड़े ? जाने कुछ ट्रिक्स

डॉक्टर भावना के अनुसार किसी का झूठ पकड़ने के लिए साइकोलॉजिकल ट्रिक्स काफी मददगार साबित हो सकते हैं जैसे --

1. आंखें चुराने की आदत : अगर कोई झूठ बोल रहा है तो बहुत मुमकिन है कि सामने वाला बंदा आंखें चुरा रहा होगा। 

2. बॉडी लैंग्वेज का बदल जाना : कई बार लोग झूठ बोलते समय ऐसी हरकतें करते हैं जहां उनकी बातें और उनकी हरकतें मैच नहीं करती हैं।

3. जरूरी बातों को टालना : अगर कोई बहुत जरूरी बात को टाल रहा है तो इसके दो मतलब हो सकते हैं।

4. सीधा जवाब देने से बचना : आपके सवाल को अवॉइड करने की कोशिश करता है और ऐसे में झूठ पकड़ना काफी आसान हो सकता है।

5. वक्त निकालने या सामना करने से बचना : अगर कोई अचानक से बिजी हो जाए और एक खास बात को लेकर ही वक्त ना निकाल पाए तो ऐसे में भी ये मुमकिन है कि वो झूठ बोल रहा हो।

6. फोन शेयर करने से बचना : source : mysirsa.com