Sameer Banerjee kaun hai ? Kya Indian hai?

समीर बैनर्जी (sameer banerjee) kaun hai ? क्या वो भारतीय है (Indian hai)

दोस्तो आपको बता दे कि समीर बैनर्जी जी ने इस साल की विम्बलडन (wimbledon) ग्रैंडस्लैम जीत लिया है जो कि टेनिस जगत का सबसे प्रतिष्ठित टाइटल है !

दोस्त समीर बैनर्जी ने boys singles title अपने नाम कर लिया है ।

आज से पहले इस नाम से सब अनजान थे पर आज हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। सब के मन मे उनको लेकर बहुत उत्सुकता है, सब जानना चाहते है कि क्या sameer banerjee indian hai ? Sameer banerjee kaha se hai aur kaun hai

तो आइए उनके बारे में विस्तार से जाने

Sameer banerjee kaun hai|समीर बैनर्जी कौन है ?

Sameer banerjee एक 17 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी है जिन्होंने इस साल के wimbledon ग्रैंडस्लैम की बॉयज singles प्रतियोगिता अपने नाम कर के सभी भारतीयों को गर्वांगित होने का मौका दिया है

समीर बेनर्जी ने फाइनल्स में victor lilov नाम के american खिलाड़ी को 7-5, 6-3 से हराकर विंबलडन खिताब अपने नाम किया है

 

Kya sameer banerjee Indian hai | क्या समीर भारतीय है ?

दोस्तों समीर भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी है (indian-american)

समीर मूल रूप से तो भारतीय है मगर वे अमेरिका के रहवाशी है। समीर अमरीका के new jersey शहर में रहते है । और वो अभी वही की columbia university में इकोनॉमिक्स और पोलिटिकल साइन्स का अभ्यास करते है

 

समीर बैनर्जी क्या भारत ये लिए खेलेंगे ?

भारत को बहूत ही लंबे अरसे से एक अकगे टेनिस खिलाड़ी की तलाश है जो कि पूरी ही नही हो रही इसके बहुत से कारण है

जैसे कि अपने खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण और प्रोत्साहन नही मिलता और पैसों की तंगी तो रहती है । अब सवाल यह है कि ऐसी हालत में वो क्यों अमेरिका जैसे देश जहाँ सुविधाए और पैसा दोनों ज्यादा है वह छोड़कर भारत आए

हाँ, यह बात है कि अगर वो आ गए तो शायद भारतीय टेनिस को एक होनहार खिलाड़ी मिल जाएगा जिसकी हम सब को तलाश थी

ख़ैर वो अगर आ भी गए तो उनके साथ भी वही हो सकता है जो yuki bhambri जैसे खिलाड़ी के साथ हुआ।

में आपको यह बताता चलु की युकी भांबरी भी juniors grandslam विजेता रह चुके है मगर उसके बाद उनका करियर कोई खास मुकाम प्राप्त नहीं कर पाया

दोस्तो अगर आप और भी कोई माहिती जानना चाहते है तो comment कर सकते है अपने सवाल ।

हम हमारे इस ब्लॉगपर शायरी भी पोस्ट करते है जो कि विविध विषयों और भावों पर आधारीत है

आप भी अगर पढ़ना चाहे तो हमर्स दूसरे ब्लॉग पोस्ट भी जरूर से पढ़ें !

आपको अगर कहीं कोई सुजाव देने लायक बात लगे तो आप जरूर से मुझको बताए जिससे में इस ब्लॉग को औए बेहतर कर सकू और हिंदी आपके लिए जानकारियां और शायरी ला सकू

तो इस पोस्ट में आपने जाना कि,

Sameer banerjee kis desh ke hai |समीर बैनर्जी kidhar ke hai ?

दोस्तो यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

हमारे साथ बने रहे ऐसी और जानकारियों के लिए