Life Shayari: Life Shayari about Being Strong in Life

Here is a selection of the most beautiful Life Shayari about Being Strong in Life that will help us to live this wonderful journey that we are all making with greater awareness. Discover them now!

जीवन एक पथ हैजिसके साथ हम बढ़ते हैं, बाधाओं का सामना करते हैं, अपने सपनों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करते हैं और सभी एक ही दिशा में जाकर समझदार बनते हैं।

हमारा रहना सीमित है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें अपने भाग्य से निष्क्रिय रूप से उत्पीड़ित रहना चाहिए। इसके विपरीत, हमें अपना रास्ता खुद बनाना होगा और अस्तित्व को सर्वश्रेष्ठ बनाना होगा।

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा!

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है,

गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है।

वो गुजारा पल न जाने अफसानों में क्या कह गया,

एक सपना तुझको पाने का सपना ही रह गया।

जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,

न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं।

कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम

हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम।

कल की बात क्यों करे, अगर आज सुहाना है,

हसना है और हसाना है, जिंदगी का यही फसाना है।

कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया,

तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया।

कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,

ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है।

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,

इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।

पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।

हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो,

ये ज़िंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो।

न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,

ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।

कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए,

हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है यहां अपनी जिन्दगी के लिए..!

इतना आसान नही है जीवन का हर किरदार निभा पाना,

इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए।

खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,

ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !

हादसों की मार से टूटे अगर जिंदा रहा

जिंदगी जो तूने जख्म दिए वो गहरा ना था

इंसान की किरदार की दो ही मंजिले है

या दिल में उतर जाये या दिल से उतर जाये

तुम तो दवा के बादशाह थे ऐ लुकमान हकीम

हेरत है फिर भी इश्क़ ला इलाज रह गया

कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिलगी के लिए

हर कोई मोहब्बत ढूढ़ रहा है अपनी लाइफ के लिए

में तभा हूँ तेरे पियार में तुझे दूसरों का ख्याल है

कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी ज़िन्दगी का सवाल है

मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले

हंसी आ रही है तेरी सादगी पर

पल भर तेरे साथ में जो सुकून मिला था

काश वो पल मेरी लाइफ का आखरी पल होता

अजीब तरह से गुजर रही है ज़िन्दगी

सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ और मिला कुछ

बात सिर्फ इतनी सी है लाइफ की राहों में

साथ चलने वालो को हमसफर नहीं कहते

हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं

ए ज़िन्दगी देख मेरे होंसले तुझसे भी बड़े हैं

जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है लाइफ

मिटटी के गुलको की कोई उम्र नहीं होती

ये मरीजें इश्क का हाल है के ये ज़िन्दगी भी बेहाल है

कभी दर्द है तो दावा नहीं जो वादा मिली तो सिफ़ा नहीं

तुमको जब बोझ लगने लगे साथ तो बता देना

हम चुपचाप लाइफ से मुकर जायेंगे

वक़्त अगर एक सा होता, 

तो इंसान की पहचान कैसे होती.

हर इंसान अपनी ज़ुबान के पीछे छिपा हुआ है, 

अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो.

वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त 

और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं।

मुझे किसी बेहतर ” Partner” की तलाश नही है,

बस कोई ऐसा हो, जो मेरी “खामोशियो” को समझ सके”